Bihar suicide case - सोमवारी पर पति ने नहीं दिया लाकर फल, अनबन के बाद फंदे से झूल गई विवाहिता
Bihar suicide case - सोमवारी की पूजा के लिए पति ने फल लाने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
Sheikhpura:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर थाना के कन्हौली गांव में बुधवार की सुबह एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई. विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृत विवाहिता की पहचान गांव के ही अरविंद कुमार की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में की गई है. उधर सूचना मिलते ही मौके पर जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद लाश का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
पति पर दहेज का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक विवाहिता पूनम कुमारी के मायके वाले भी शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंच गए. बेटी का शव देखते ही माँ अति सुंदर देवी, पिता और भाई दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर बेटी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
तीन साल पहले हुई शादी
इस संबंध में नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर गांव निवासी मृतका की मां अतिसुंदर देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री पूनम की शादी कन्हौली गांव निवासी छोटेलाल धारी के पुत्र अरविंद कुमार से की थी.
दो साल पत्नी की नहीं कराई विदाई
शादी के बाद लगभग दो वर्षों तक दहेज की मांग को लेकर दामाद पूनम को अपने घर नही ले गए.बाद में सामाजिक दबाब के तहत बेटी को विदा किया गया. लेकिन अब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मायके वालों का आरोप है कि जब घटना की जानकारी पाकर वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्हें घर के अंदर भी नहीं घुसने दिया गया.काफी जद्दोजहद के बाद जब वे कमरे में पहुंचे तो पूनम का शव जमीन पर पड़ा था और गले पर फंदे के निशान साफ नजर आ रहे थे.
इस मामले में मृतका के पति, सास, ससुर, देवर सहित अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.वहीं, पति अरविंद कुमार ने दावा किया कि पूनम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।. उन्होंने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी के दिन पूजा के लिए फल नहीं पहुंचाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हल्का विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर पूनम ने आत्मघाती कदम उठा लिया.फिलहाल पुलिस पूरे घटना को संदिग्ध मान रही है. जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - उमेश कुमार