Sheikhpura Police STF attack: शेखपुरा में पुलिस और STF की टीम पर हमला, कुख्यात दिलखुश कुमार गोली लगने से घायल, भाजपा नेता पर आरोप

Sheikhpura Police STF attack: शेखपुरा जिले के अंदौली गांव में पुलिस और STF की टीम पर हमला। कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार को छुड़ाने की कोशिश, गोली लगने से घायल। भाजपा नेता पर आरोप, मामला सियासी रंग लेता हुआ।

शेखपुरा पुलिस STF हमला- फोटो : news4nation

Sheikhpura Police STF attack: इस बक्त बहुत बड़ी खबर शेखपुरा जिले से सामने आ रही है, जहां  जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम पर हमला हो गया।टीम पर उस वक्त हमला हो गया, जब वे कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार करने पहुंचे थे।

ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई। इसी दौरान किसी ने दिलखुश को बाएं हाथ में गोली मार दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस ने घायल दिलखुश को तत्काल सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। खुद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। 

नवादा में कई संगीन मामले दर्ज 

दिलखुश पर शेखपुरा और नवादा में कई संगीन मामले दर्ज हैं।वही अब मामला सियासी रंग भी पकड़ता दिख रहा है। इलाज के दौरान दिलखुश ने बयान दिया कि गोली उसके विरोधी गुट ने मारी और उसने भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ कारू सिंह समेत तीन लोगों का नाम लिया है।

एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत किया गया था

इस मामले पर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि दिलकुश कुमार के ऊपर एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत किया गया था। स्थानीय थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ने पहुंची थी। दिलखुश कुमार को पड़कर जब पुलिस थाने ले जा रही थी, उसी समय कुछ ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया और दिलखुश कुमार को छुड़ा लिया।

दिलखुश कुमार के ऊपर किसी ने गोली चल दिया

हालांकि भागने के क्रम में दिलखुश कुमार के ऊपर किसी ने गोली चल दिया। गोली दिलखुश कुमार के बाएं हाथ में लगी है। फिलहाल दिलखुश कुमार खतरे से बाहर बताया जा रहा है। एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया किपुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और राजनीति दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्रामीणों और पुलिस की भिड़ंत, अपराधी को लगी गोली और भाजपा नेता पर आरोप—यह पूरा मामला अब जिले की सबसे बड़ी सुर्खी बन गया।

शेखपुरा से उमेश कुमार की रिपोर्ट