79th Independence Day: बिहार में बाढ़ के बीच लहराया तिरंगा, देशभक्ति के आगे झुकी प्राकृतिक आपदा, शिक्षकों ने पेश की मिसाल
79th Independence Day: देशभक्ति के लिए जुनून तब देखने को मिली जब शिक्षक प्राकृतिक आपदा को भी देशभक्ति के सामने झुका दिए और कमर भर पानी में खड़े होकर झंडा फहराया...
79th Independence Day: देश भर में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देश में धूमधाम स 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो देशभक्ति के जज्बे को दिखा रही है। दरअसल, बिहार में बाढ़ से तबाही का आलम है। बाढ़ का पानी स्कूल, कॉलेज के साथ साथ गली मौहले और घरों में भी घुसा गया है। बाढ़ से बिहार में हाहाकार है लेकिन बाढ़ की आफात के बीच भी देशभक्ति देखने को मिली है।
बाढ़ की पानी में लहराया तिरंगा
पूरा मामला शेखपूरा जिले के घाटकुसुंभा मिडिल स्कूल से जुड़ा है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। बाढ़ के पानी से घिरे स्कूल परिसर में शिक्षकों ने कमरभर पानी में खड़े होकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। पानी से भरे मैदान में तिरंगा फहराने का यह जज़्बा बताता है कि विपरीत परिस्थितियां भी देशप्रेम की भावना को कम नहीं कर सकतीं।
शिक्षकों ने पेश की मिसाल
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हर हाल में मनाया जाना चाहिए, चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों। शिक्षकों देशभक्ति के इस जुनून की सराहना की जा रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी इसी सराहना कर रहे हैं। शिक्षकों ने एक मिसाल पेश की है कि कोई भी प्राकृतिक आपदा उनके देशभक्ति को कम नहीं कर सकता है। शिक्षकों के इस पहल ने प्राकृतिक आपदा को देशभक्ति के आगे झुका दिया है।