Bihar Road Accident : शेखपुरा में अनियंत्रित ई-रिक्शा ने नहर में मारी पलटी, महिला की मौके पर हुई मौत, कई लोग हुए जख्मी

Bihar Road Accident : शेखपुरा में अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीँ कई लोग जख्मी बताये जा रहे हैं.......पढ़िए आगे

ई-रिक्शा ने मारी पलटी - फोटो : UMESH

SHEKHAPURA : नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के हाई स्कूल बभनबीघा के पास बुधवार को दोपहर में एक अनियंत्रित ई-रिक्शा नहर में पलट गया. घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वही 45 वर्षीय रिहाना खातून की मौके पर मौत  हो गई. ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग नगर क्षेत्र के ही खलीलचक गांव के रहने वाले है. 

घटना को लेकर परिवार के मुखिया मोहम्मद फिरोज सपेरा ने बताया कि कुछ दिन पहले पूरे परिवार के साथ वह अपने ससुराल नालंदा जिला के हरगावां  गांव गया हुआ था. बुधवार को सभी परिवार वापस गांव लौट रहे थे. बिहार में महागठबंधन की बंदी होने के कारण सभी परिवार बरबीघा में जाम में फंस गए. इसके बाद परिवार वालों ने घर तक जाने के लिए एक  ई-रिक्शा रिजर्व कर लिया. बरबीघा से थोड़ी ही दूर जाने के बाद ई-रिक्शा नहर में पलट गई. 

हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सभी दबे हुए घायल लोगों को निकाल कर प्राइवेट एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल बरबीघा भेजा. जहां इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद कुमार ने मोहम्मद फिरोज सपेरा की पत्नी रिहाना खातून को देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सभी परिवार अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मार कर रोने लगे. 

घटना में मोहम्मद फिरोज सपेरा के पुत्र मोहम्मद अरमान का एक दाहिना पैर भी टूट गया. वही उसकी बहू निशि परवीन और मां जमीला खातून सहित कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद बरबीघा पुलिस ने ई-रिक्शा को जप्त कर लिया है. थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि घटना में ई-रिक्शा चालक बाल बाल बच गया. हालांकि घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था.

शेखपुरा से उमेश की रिपोर्ट