Sheohar News : एक्शन में DM साहेब, 50 शिक्षकों सहित 78 कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई,दे दिया कड़ा आदेश...मचा हड़कंप
Sheohar News : शिवहर में डीएम साहेब एक्शन मोड में हैं. 50 शिक्षकों सहित 78 कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की गयी है. जिससे जिले में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे
SHEOHAR : जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय (भा.प्र.से.) ने इस कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 50 शिक्षकों और 28 आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों का वेतन/मानदेय रोक दिया है।
यह कार्रवाई 8 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक के बाद की गई। जिसमें पाया गया कि इन कर्मियों ने बीएलओ ऐप पर निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले काफी कम फॉर्म अपलोड किए थे और कार्यक्रम में अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई।
डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी दोषी कर्मियों से कारण पूछें और इस संबंध में रिपोर्ट सौंपें। प्रशासन का साफ संदेश है – जिम्मेदारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताते चलें की बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, 25 जुलाई की अंतिम तिथि से पहले ही गणना प्रपत्रों के संग्रह का कार्य पूरा होने की संभावना है, क्योंकि 7.90 करोड़ मतदाताओं में से लगभग आधे के प्रपत्र एकत्र हो चुके हैं।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट