Bihar News : महावीरी झंडा मेले में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने दिखाया करतब, तलवारबाजी देख हैरान रह गए लोग

Bihar News : महावीरी झंडा मेले में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने जमकर तलवार बाजी की. विधायक के करतब को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए......पढ़िए आगे

विधायक ने की तलवार बाजी - फोटो : SOCIAL MEDIA

SHEOHAR : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, नेताओं की गतिविधियां जनता के बीच तेजी से बढ़ रही हैं। इस क्रम में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर के मौजूदा विधायक चेतन आनंद ने आज शिवहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित महावीरी झंडा मेले में अपने जुझारू अंदाज़ का प्रदर्शन किया।

चेतन आनंद ने मेले में परंपरागत हथियार तलवार के साथ करतब दिखाए। मंच पर उनका प्रवेश ही देखने लायक था, और जैसे ही उन्होंने तलवार भांजना शुरू किया, पूरे स्थल में तालियों और जयकारों की गूंज गूंज उठी। उनके करतब ने न केवल बच्चों और युवाओं को बल्कि बूढ़े नागरिकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।

महावीरी झंडा मेले की यह परंपरा वर्षों पुरानी है और इसे स्थानीय ग्रामीण संस्कृति का प्रमुख उत्सव माना जाता है। शिवहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मेले का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया, जब चेतन आनंद ने लोगों के साथ मिलकर परंपरागत खेलों और झंडा उठाने की रस्मों में हिस्सा लिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में युवाओं और परंपरा से जुड़े वर्गों तक पहुंचने के लिए ऐसे आयोजनों में नेताओं की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होती है। चेतन आनंद का यह प्रदर्शन साफ तौर पर दिखाता है कि वे शिवहर सीट पर किसी भी चुनौती का डटकर सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मौक़े पर जदयू नेता विजय विकास, पप्पू कुमार, प्रेम शंकर समेत अन्य मौजूद रहे। 

शिवहर से मनोज की रिपोर्ट