Sheohar DM: प्रभार लेते ही मैदान में उतरीं डीएम प्रतिभा रानी, अफसरों को सख्त हिदायत-लंबित काम अब नहीं चलेंगे

Sheohar DM: प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।

प्रभार लेते ही मैदान में उतरीं डीएम प्रतिभा रानी- फोटो : reporter

Sheohar DM: प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। जिले के स्थापना के बाद पहली बार किसी महिला अधिकारी की डीएम के रूप में तैनाती हुई है और शुरुआत से ही उनका प्रशासनिक अंदाज साफ संकेत दे रहा है कि अब कामकाज में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। लंबित योजनाएं हों या आम जनता से जुड़े कार्य—डीएम ने साफ शब्दों में अधिकारियों को समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया है।

इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम डीएम प्रतिभा रानी ने शिवहर प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने RTPS से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की और अंचल अधिकारी को लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने साफ कहा कि आम लोगों के काम में अनावश्यक देरी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कर्मियों से उनके आवंटित कार्यों और कार्य प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों को लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधूरे आवास जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएं। इसके साथ ही जिला श्रम कार्यालय तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम ने सरसौला मठ पोखर और मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया। मठ परिसर में जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत स्थित कुंए की सफाई को लेकर उपस्थित मुखिया और पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा डुमरी कटसरी प्रखंड अंतर्गत श्यामपुर पंचायत के भटहाँ गांव में डीएम ने उच्च विद्यालय, जीविका केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन जीविका केंद्र के शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने तथा परिसर में साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश कुणाल, डीपीआरओ अनुराग कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम प्रतिभा रानी के इस सक्रिय और सख्त रुख से साफ है कि शिवहर में अब प्रशासनिक सुस्ती पर लगाम लगेगी और योजनाएं कागज से निकलकर जमीन पर दिखेंगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार