Bihar Election 2025 : शिवहर और बेलसंड विधानसभा में हाथी की दौड़ ने मचाई हलचल, उम्मीदवारों की बढ़ी बेचैनी

Bihar Election 2025 : शिवहर और बेलसंड में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने हलचल मचा दी है. इससे दुसरे दलों के उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ गयी है......पढ़िए आगे

हाथी की दौड़ - फोटो : MANOJ

SHEOHAR : जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। शिवहर और बेलसंड विधानसभा में हाथी की दौड़ ने हलचल मचा दी है। पूर्व में जदयू के बड़े नेता रहे राणा रणधीर सिंह चौहान और पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने हाथी की सवारी कर चुनावी अखाड़े में है। जहां दोनों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में एनडीए महागठबंधन और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशियों में हलचल मचा दी है। जदयू के विधानसभा प्रभारी रहे और प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान टिकट नहीं मिलने से इस बार बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट से चुनावी मैदान में है। 

बेलसंड से उनकी पत्नी सुनीता सिंह चौहान तीन बार विधायक रह चुकी है। ऐसे में उनका बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में अपना मजबूत गढ़ है। साथ ही अपना वोट बैंक भी है। जिसके सहारे सीधे-सीधे सभी पार्टी के उम्मीदवारों को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं। बेलसंड विधानसभा से राजद के उम्मीदवार के तौर पर वर्तमान विधायक संजय गुप्ता, एनडीए से लोजपा के अमित रानू और जनसुराज से इलाके के मशहूर नितेश सिंह महाराज की पत्नी अपर्णा सिंह चुनावी मैदान में है।  जिसके कारण चुनाव रोचक हो गया है। लगातार जनसंपर्क अभियान सभी प्रत्याशियों का जारी है और अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 

कुछ इसी तरह से शिवहर विधानसभा क्षेत्र का भी हाल बना हुआ है। जहां जदयू से दो बार के विधायक रहे मोहम्मद सरफुद्दीन इस बार टिकट कटने के बाद जल्दी से इस्तीफा देकर बतौर बसपा प्रत्याशी शिवहर से चुनावी मैदान में है। मोहम्मद सरफुद्दीन दो बार विधायक रहने के कारण लोगों में अपनी पकड़ है, वही बसपा के कैडर वोट भी उनके साथ है। जिसके सहारे चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मोहम्मद सायीदुद्दीन के जादू से इस्तीफा देने के बाद शिवहर जदयू के काफी पार्टी पदाधिकारी ने इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया। वही राजद उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा चुनावी मैदान में है, जहां उनका राजद के वोट के साथ उनके दादा जी के कैडर वोट मिलने का भरोसा है। 

एनडीए गठबंधन से सीतामढ़ी के चिकित्सक डॉ वरुण कुमार की पत्नी डॉक्टर श्वेता गुप्ता जदयू के उम्मीदवार है, जिन्हें नीतीश और मोदी के सहारे चुनावी नैया पार करने की आशा है। वही जनसुराज से 3 सालों से एक्टिव रहे उद्योगपति नीरज कुमार सिंह भी अपने जातीय वोटो के साथ प्रशांत किशोर के नाम और अपनी लोकप्रियता से चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन सब के बावजूद शिवहर और बेलसंड में हाथी की एंट्री ने सभी राजनीतिक विश्लेषकों क़ो सोचने को मजबूर कर दिया है। 

 शिवहर से मनोज की रिपोर्ट