Bihar Crime : शिवहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

SHEOHAR : जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तीया उतरी गांव मे बुधवार को दिन दहाड़े  गोलीवारी की घटना हुई है। गोली लगने से गांव के ही युवक गुड्डू ठाकुर जख्मी हो गए, जिनकी सीतामढी में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जबकि वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा घायल हो गया है। जिसका शिवहर अस्पताल मे इलाज चल रहा है। घटना बुधवार  की बतायी जा रही है। 

ग्रामीणों की माने तो घटना का कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या चार थी। जिसमे दो अपराधी गांव के पश्चिम स्थित बांध की ओर भाग निकले और दो अपराधी पूरब की ओर से निकल गए। मृतक के पिता जग नारायण ठाकुर ने गोली मारनेवाले अपराधी का नाम अमन ठाकुर पिता संजीव ठाकुर बताया है। 

ग्रामीणों के अनुसार गांव के सभी लोग अपने अपने दरवाजे पर बैठे ही थे कि अचानक गोली चलने आवाज आयी। गांव के लोग अचंभित हो गये और एक दूसरे से घटना की बावत पूछताछ करने लगे। लोगों का कहना है कि गोली मारने वाला गुड्डू ठाकुर का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। आज अचानक क्या हुआ है कि गांव मे फिर से खून-खराबा को अंजाम दिया गया है। 

दोस्तीया मे पूर्व मे ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे कई अन्य की जाने जा चुकी है। घटना स्थल पर एसडीपीओ सुशील कुमार पहुंच कर मामले की जाच पड़ताल की है। कुख्यात संतोष झा इसी गांव का निवासी था जिसकी हत्या चार साल पूर्व डुमरा कोर्ट मे कर दी गयी थी। वही एसपी शैलेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच की जा रहीं है। जल्द ही घटना मे शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा।

शिवहर से मनोज की रिपोर्ट