Bihar Politics : शिवहर में हंगामे की भेंट चढ़ा एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन, विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी

SHEOHAR : शिवहर समाहरणालय मैदान में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन आज नारे, जोश और हंगामे का केंद्र बन गया। मंच पर बड़े नेताओं की मौजूदगी रही, लेकिन भीड़ का असली रंग तो समर्थकों ने दिखाया। सम्मेलन के बीच विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के समर्थक आमने-सामने आ गए। चेतन आनंद समर्थकों ने “शिवहर का बेटा, शिवहर का नेता—चेतन आनंद जिंदाबाद” के नारे लगाए। दूसरी ओर, रत्नाकर राणा समर्थकों ने पूरे जोश के साथ “रत्नाकर राणा जिंदाबाद” की गूंज बुलंद कर दी।

कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच नारेबाज़ी और शोरगुल ने सम्मेलन का माहौल गरमा दिया। भारत सरकार के मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह के सामने ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मंच तक नारों की गूंज पहुँचने लगी तो नेताओं को खुद उतरकर कार्यकर्ताओं को शांत कराना पड़ा। हालांकि अंततः हंगामा शांत हो गया। केंद्र सरकार के मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ने बिहार का कमान विकास पुरुष नीतीश कुमार जी ने संभाला। तबसे लगातार बिहार में विकास के क्षेत्र में आगे है।  

कहा की आप सब जानते हैं कि बिहार में मर्डर  में लगभग 47% का ग्राफ गिरा है।  बिहार के लगभग 39 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है। हम पॉलिटेक्निक कॉलेज की बात करें तो गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज स्टूडेंट को एडमिशन लेने की क्षमता की बिहार के पास है।  70000 स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज एडमिशन लेने की क्षमता है। कहा की आप सब जानते हैं कि बिहार और देश के विकास के लिए हमारे दोनों नेता विकास पुरुष नीतीश कुमार की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएंगे तो निश्चित रूप से बिहार में औद्योगिक क्रांति आएगी और लोगों का जो प्लान हो रहा था पटना जाएगा। 

मंत्री ने सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कराई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपने द्वारा कराए गए कार्यों के संबंध में लोगों को जानकारी दी। मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, जदयू के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कल्याण पटेल समेत काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। 

शिवहर से मनोज की रिपोर्ट