Bihar News: सूचना जनसंपर्क विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार सिंह बने IAS, गांव में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

राजीव कुमार सिंह फिलहाल सूचना एवं जन संपर्क विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें IAS पद पर पदोन्नति दी गई है। ...

अवर सचिव राजीव कुमार सिंह बने IAS- फोटो : reporter

Bihar News: रविवार का दिन हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। गांव के लाल राजीव कुमार सिंह के IAS पद पर पदोन्नति की खबर जैसे ही पहुँची, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। हर चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में गर्व और हर ज़ुबान पर एक ही बात हमार गांव के बेटा अब IAS बन गइल!शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के सिंगाही माधोपुर गांव में जश्न का माहौल था।

राजीव कुमार सिंह फिलहाल सूचना एवं जन संपर्क विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अपनी सरलता, ईमानदारी, ज़मीन से जुड़ी सोच और कर्मठता के लिए वे विभाग के साथ-साथ पूरे राज्य में आदर के साथ देखे जाते हैं। उनकी आईएएस पद पर पदोन्नति न केवल परिवार के लिए गर्व का क्षण है बल्कि शिवहर और आसपास के युवाओं के लिए प्रेरणा का दीपक साबित हो रही है।जब राजीव कुमार सिंह अपने गांव माधोपुर सिंगाही पहुंचे, तो माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था।

ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया, ढोल-नगाड़ों के बीच स्वागत हुआ।मिठाइयाँ बांटी गईं, बच्चे–बुजुर्ग–युवाओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाए, और गांव का हर घर खुशियों से झूम उठा।

बुज़ुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने कहा कि सरकारी नौकरी में ईमानदारी और मेहनत से कौन क्या नहीं कर सकता, इसका ज़िंदा उदाहरण हैं राजीव सर।

गांववालों का यह भी कहना था कि राजीव कुमार सिंह की सफलता ने साबित कर दिया कि गांव की मिट्टी भी IAS पैदा कर सकती है बस हौसला और लगन चाहिए।

घर पर जश्न तो था, लेकिन भावनाएँ भी गहरी थी।राजीव कुमार सिंह के पिता, रिटायर्ड जज चंद्र किशोर सिंह, भावुक होकर बोले कि हमरा बेटा के सफलता सिर्फ हमनी के नहीं, बल्कि पूरे समाज की जीत बा। आने वाली पीढ़ी उनके देख प्रेरित होई।गांव में जुटे लोगों में ललन सिंह, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, बेलवा पैक्स अध्यक्ष अंकेश सिंह, अम्बा पैक्स अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गांववालों को उम्मीद है कि राजीव कुमार सिंह की नई भूमिका से सिर्फ गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र में विकास की नयी रोशनी फैलेगी।शिवहर आज गर्व से कह रहा है कि हमरा गांव का बेटा, अब देश का अफसर!

रिपोर्ट- मनोज कुमार