Bihar News:विकास के एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को तैयार है शिवहर,रेल, सड़क, रामायण सर्किट और मेडिकल कॉलेज से बदलेगी जिले की तकदीर, डीएम ने बता दिया सरकार का प्लान

Bihar News: केंद्र और राज्य सरकार की विशेष मेहरबानी से शिवहर को वह सौगातें मिलने जा रही हैं, जो अब तक बड़े जिलों की पहचान मानी जाती थीं।....

विकास के एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को तैयार है शिवहर- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के छोटे जिलों में शुमार शिवहर अब विकास की मुख्यधारा में तेज़ी से कदमताल करता नजर आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की विशेष मेहरबानी से शिवहर को वह सौगातें मिलने जा रही हैं, जो अब तक बड़े जिलों की पहचान मानी जाती थीं। रेल कनेक्टिविटी से लेकर एक्सप्रेसवे, रामायण सर्किट और मेडिकल कॉलेज तकशिवहर विकास के एक्सप्रेसवे पर फर्राटे मारने को तैयार है।

जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन का दावा है कि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, शिवहर को रेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने की राह खुल जाएगी। यह सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि व्यापार, रोजगार और निवेश के नए दरवाज़े खोलेगा।

दूसरी ओर, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर भी शिवहर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। यह एक्सप्रेसवे शिवहर को उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक की सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी देगा। सियासी जानकार इसे शिवहर के लिए “गेम चेंजर” मान रहे हैं, जो जिले की आर्थिक तस्वीर बदल सकता है।

धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मज़बूत करने के लिए शिवहर को रामायण सर्किट से जोड़ने की योजना पर भी तेज़ी से काम चल रहा है। राम-जानकी पथ के निर्माण को लेकर संबंधित विभाग सक्रिय हैं। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के नए मौके पैदा होंगे।

स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी शिवहर को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी प्रतिमा रानी के अनुसार, इसके लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। इसके साथ ही मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

औद्योगिक विकास को लेकर भी प्रशासन गंभीर है। छोटे और मझोले उद्यमियों को अवसर देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं शिवहर-मीनापुर पथ के चौड़ीकरण और शहरी क्षेत्रों के विकास पर भी काम जारी है।

जिलाधिकारी प्रतिभा रानी का साफ कहना है कि इन तमाम परियोजनाओं को तय समय-सीमा में, गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कुल मिलाकर शिवहर अब पिछड़ेपन की राजनीति से निकलकर विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और आने वाले दिनों में इसका असर ज़मीन पर साफ दिखाई देगा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार