Bihar News: शिवहर को मिला टेक्नोक्रेट एसपी, शुभांक मिश्रा ने कार्यभार संभालते ही शुरू किया एक्शन, जनता और सुरक्षा को प्राथमिकता

Bihar News:शिवहर जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही सक्रिय और जनता-केंद्रित पुलिसिंग का संदेश दिया है। ...

शिवहर को मिला टेक्नोक्रेट एसपी- फोटो : reporter

Bihar News:शिवहर जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक  शुभांक मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही सक्रिय और जनता-केंद्रित पुलिसिंग का संदेश दिया है। कार्यभार संभालते ही मिश्रा ने मुख्यमंत्री के आगामी 19 जनवरी के शिवहर दौरे को लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत एवं व्यवस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आमजन की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करना है, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय का अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि थानों में शिकायतों का पंजीकरण शीघ्र और त्वरित कार्रवाई के साथ किया जाएगा। अपराध नियंत्रण, अपराधों के उद्भेदन और जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी मुख्य जिम्मेदारी होगी।

मुख्यमंत्री के दौरे के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, जनता की सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने प्रत्येक सप्ताह दो थानों में जाकर जनसुनवाई का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत वे सीधे आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे।

सभी सोमवार और शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मिश्रा अपने कार्यालय में भी आम जनता की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी कार्यशैली पारदर्शी, संवेदनशील और जनोन्मुखी होगी, ताकि पुलिस का भरोसा आमजन में और मजबूत हो।

शिवहर जिले में शुभांक मिश्रा के आने के बाद से पुलिस प्रशासन में नया जोश और सक्रियता देखने को मिल रही है। आमजन और अधिकारियों के बीच सीधे संवाद, त्वरित कार्रवाई और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था से जिले की पुलिसिंग एक नए मुकाम की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार