Bihar news - बागमती नदी में डूबे दो किशोर, देर शाम तक नहीं मिला सुराग; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Bihar news - बागमती नदी में स्नान के लिए दो किशोर डूब गए। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन करती रही। वही परिजन चिंतित नजर आए।
Sheohar - बिहार के शिवहर ज़िले में एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की बागमती नदी में डूबकर मौत हो गई। यह घटना तरियानी थाना क्षेत्र के सुरगाही पंचायत अंतर्गत ग्राम कोलसो के पास मोतनाजे घाट की है, जहाँ दोपहर के वक्त नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई गहरे पानी में समा गए।
मृतकों की पहचान आविद राइन (12 वर्ष) पिता मुन्ना राइन और फरजान अंसारी (12 वर्ष) पिता निज़ामुद्दीन अंसारी, दोनों निवासी ग्राम कोलसो के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे दोपहर में भोजन के बाद पास के बागमती नदी घाट पर स्न्नान करने गए थे, जहाँ अचानक पैर फिसलने से वे नदी की तेज धारा में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। एसडीआरएफ (आपदा राहत बल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश में जुटी है।एसडीएम अविनाश कुणाल ने घटना की पुष्टि की और आश्वस्त किया कि शव बरामदगी को लेकर हरसंभव प्रयास जारी है।हालांकि देर शाम तक दोनों किशोरों का कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
रिपोर्ट - मनोज कुमार सिंह, शिवहर