Bihar News: 6 गोलियां मारी फिर हिलाकर की मौत की पुष्टि, सीवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव की निर्मम हत्या, मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के सीवान में कुख्यात अपराधी की बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने पहले कु्ख्यात को 6 गोलियां मारी फिर उसे हिलाकर कर इस बात की तसल्ली की कि मौत हो गई है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, मामला सीवान जिले का है। जहां सोमवार देर शाम कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
थाने से महज 100 मीटर पर ठोका
जानकारी अनुसार वारदात चैनपुर बाजार स्थित पंच मंदिर मोड़ के पास हुई जो स्थानीय ओपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बाइक पर आए तीन अपराधियों ने करीब साढ़े 7 बजे लाली यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने उसे छह गोलियां मारीं। जमीन पर गिरने के बाद हमलावरों ने शव को हिलाकर उसकी मौत की पुष्टि की और फिर फरार हो गए।
दुकान से लौट रहे थे तभी अपराधियों ने ठोका
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। भय के माहौल में दुकानदारों ने अपनी दुकानें तुरंत बंद कर दीं और घर लौट गए। मृतक लाली यादव की उम्र 40 से 45 साल बताई जा रही है। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। सीवान और सारण जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सीवान के एसपी मनोज तिवारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने बताया कि लाली यादव लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद प्रतीत हो रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।