Sport News : ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों ने फहराया परचम, हिमाचल प्रदेश को 23-45 से किया पराजित

Sport News : बिहार की बेटियों ने एक बार फिर जलवा बिखेरा है. ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट महिला वर्ग में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को शिकस्त दी है.

Sport News : ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों ने फहराया परचम, हिमाचल प्रदेश को 23-45 से किया पराजित
बिहार की बेटियों का जलवा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कम्पलेक्स में आयोजित पांच दिवसीय (03.01.2025 से 08.01.2025 तक) ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार महिला टीम ने फाइनल में हिमाचल की टीम को 23-45 से पराजित कर ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीत हासिल किया और बिहार की बेटियों ने इतिहास रच दिया। 

जीत का परचम लहराने वाली महिला टीम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पदस्थापित रश्मि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विभाग एवं राज्य का नाम रौशन किया है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव, अपर सचिव संजय कृष्ण तथा संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय ने रश्मि कुमारी को बंधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बता दें की शुरुआती दौर से बिहार की टीम ने शानदार खेल दिखाया। अपने सभी लीग मैच जीतते हुए बिहार की टीम ने सेमीफाइनल में दिल्ली को 30-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में हिमाचल को 45- 25 से हराया।

Editor's Picks