सुपौल में भीषण अगलगी, आग में जलकर मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Supaul - जिले के सरायगढ़ - भपटियाही प्रखंड में भीषण अगलगी की घटना घटी है। जिसमें सगे भाई बहन की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मुरली वार्ड 6 की है।
बताया जा रहा है की देर रात अचानक आग लग गयी।आग देखते ही देखते पांच परिवारों के छह घरों को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी की जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक छह घर सहित घर में रखा सारा सामान खाक हो गया । बताया गया की इस भीषण अगलगी में भीखन सरदार का 10 वर्षीय पोता मानव कुमार और 12 वर्षीय पोती साक्षी कुमारी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों सगे भाई बहनों साक्षी और मानव की मौत हो गई । दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
अगलगी की इस घटना में बुचाय सरदार के दो घर, भीखन सरदार का एक घर, प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार का एक घर, चंद्रदेव सरदार और इंद्रदेव सरदार के एक-एक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
अगलगी की घटना के सूचना पर सरायगढ़ भपटियाही के बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार और राजस्व कर्मचारी मोहम्मद इजराफिल सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और ग्रामीण भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया है। सरायगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना की जांच में जुट गई है।
सरायगढ़ सीओ धीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल अग्नि पीड़ितों को सुखा राशन और पॉलिथीन उपलब्ध करा दिया गया है। राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। कहा की सरकारी स्तर से जो भी प्रावधान है पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र