अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, 100 से अधिक दुकानें और मकान पर को जेसीबी ने उजाड़ा

Supaul - नई सरकार की गठन के बाद पूरे बिहार में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर चलाया जा रहा है और सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण क़ो हटाया जा रहा है। इसी क्रम मे सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में गुरूवार क़ो अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण क़ो मुक्त करने का अभियान शाम चार बजे तक जारी रहा।

अभियान क़ो लेकर बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार सुबह 10 बजे ही भीमनगर थाना पहुंचे और वीरपुर नगर पंचायत के जेसीवी, ट्रेक्टर और मजदूर क़ो भी निर्धारित समय से भीमनगर थाना बुलाया गया था. वही एसएसबी भीमनगर और वीरपुर मुख्यालय से दो दर्जन से अधिक एसएसबी के जवान हेलमेट और शस्त्र के साथ इस अभियान मे लगे रहें.

 वहीं इसके साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान और महिला पुलिस बल के जवान भी अभियान मे शामिल रही। भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार व बसंतपुर सीओ के इशारे पर भीमनगर कॉलोनी मोड़ से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान की शुरुआत से पहले बुधवार की शाम से ही सड़क के किनारे दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों के आगे लगे सेड क़ो हटाना शुरू कर दिया था।

अतिक्रमण मुक्त अभियान मे भीमनगर कॉलोनी मोड़ के समीप सभी दुकानों के बाहरी हिस्से क़ो हटाया गया। इसके बाद भीमनगर नया बाजार के मोड़ और पूर्व से चिन्हित स्थलों क़ो जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. फिर नया बाजार से भांटाबारी मोड़ तक सडक के दोनों ही ओर अतिक्रमित क्षेत्र क़ो अतिक्रमण मुक्त किया गया। भांटाबारी मोड़ से अंदर 300 मीटर तक अतिक्रमण मुक्त किया गया। अंत मे भांटाबारी मोड़ से सहरसा चौक तक सभी प्रकार के दुकानों और मकानों क़ो अतिक्रमण मुक्त किया गया।

पूछे जाने पर बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि पूर्व से निर्धारित क्षेत्र मे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया है। लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। शून्य से पांच किमी तक अतिक्रमण मुक्त करना है।पूर्व में गुदरी हाट में अतिक्रमण वाद चलाया गया था। जहाँ अस्थाई संरचना लोगों ने बना रखी है जिससे परेशानी बढ़ रही थी। 

इस दौरान बहुत से लोगों ने खुद से संरचना क़ो हटा लिया है। जिन लोगों ने संरचना नहीं हटाया है हमलोग हटा रहें हैं। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हो रहा है। सबकुछ सामान्य तरीके से संभव हो पा रहा है।


रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र