बिहार के बॉर्डर पर , बाइक सवार तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस, 60 किलो गांजा बरामद, कार्रवाई से मचा हड़कंप

पुलिस ने 60 किलो गांजा बरामद किया है। गंगापुर-27 के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से यह खेप पकड़ी गई। पुलिस तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुटी है।

Supaul : जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। ललितग्राम थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ललितग्राम थाना क्षेत्र के रास्ते नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गंगापुर–27 के पास मोर्चा संभाला और सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस दंग रह गई।

बाइक पर लदे बोरों में मिला 60 किलो गांजा

मोटरसाइकिल पर लदे बोरों की जब बारीकी से जांच की गई, तो उसमें से कुल 60 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ बाइक को तुरंत जब्त कर लिया। इस बरामदगी के संबंध में ललितग्राम थाना में कांड संख्या 86/2025 (दिनांक 27 दिसंबर) दर्ज कर ली गई है।

बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगालने में जुटी पुलिस

महज खेप पकड़ने तक पुलिस की कार्रवाई सीमित नहीं है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम अब इस तस्करी के Backward एवं Forward Linkage की तलाश कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि गांजा कहाँ से लाया गया था और इसकी डिलीवरी कहाँ होनी थी। तस्करों के पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त करने की योजना बनाई गई है।

नशा कारोबारियों को पुलिस की सीधी चेतावनी

ललितग्राम थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशा कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में इस तरह के छापेमारी अभियान और भी तेज किए जाएंगे।

ग्रामीण इलाकों में पुलिस की बढ़ी गश्त

इस बड़ी बरामदगी के बाद नेपाल सीमा से सटे इलाकों और ग्रामीण सड़कों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री या तस्करी हो रही है, तो वे इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाया जा सके।

Report - vinay kumar mishra