घर से भागकर की थी शादी, अब फंदे से लटका मिला शव: दो साल की मासूम के सिर से उठा माँ का साया

सुपौल के कामत किशुनगंज में प्रेम विवाह करने वाली 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई; मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Supaul - राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज गांव में रविवार की शाम एक 20 वर्षीय विवाहिता, रंभा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति रितेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रेम विवाह और पारिवारिक विवाद 

मृतका रंभा देवी और रितेश कुमार ने वर्ष 2022 में अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद यह जोड़ा बाहर रहता था, लेकिन अपनी दो वर्षीय पुत्री का जन्मदिन मनाने के लिए 12 सितंबर को ही गांव आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को खाना बनाने के दौरान सब्जी खत्म होने की बात पर रंभा का अपनी सास और ननद से विवाद हुआ था। रविवार शाम को इसी विषय पर पुनः तीखी बहस हुई, जिसके बाद रंभा ने कमरे में जाकर किवाड़ बंद कर लिया।

ससुराल और मायके पक्ष के अलग-अलग दावे

ससुराल पक्ष का दावा है कि रंभा ने कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं मायके पक्ष से मृतका के भाई अरुण दास ने आत्महत्या के दावे को खारिज करते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच 

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष यूगल किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई।

थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस के पहुंचने पर शव जमीन पर रखा हुआ था। वर्तमान में मृतका के घर पर पुलिस का पहरा है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।


Report - vinay kumar mishra