एक ही रात में दो जगहों पर भीषण चोरी, दुकान और सूने घर से लाखों का माल पार, दहशत में ग्रामीण
सुपौल के पिपरा में चोरों ने एक किराना दुकान और सूने घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की रात हुई इस भीषण चोरी में चोर नगदी, टीवी और कीमती सामान समेट ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Supaul - सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी (वार्ड 11) में शनिवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। बेखौफ चोरों ने एक साथ दो जगहों—एक किराना दुकान और एक सूने घर—को अपना निशाना बनाया। इस वारदात में चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
किराना दुकान का गल्ला तोड़कर उड़ाए 35 हजार नगद
पीड़ित दुकानदार गोपाल चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि सामने की कड़ी टूटी हुई थी। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपये नगद और करीब 20 हजार की एलईडी टीवी सहित कुल 2 लाख रुपये का सामान चुरा लिया।
सूने घर को भी नहीं बख्शा, कीमती सामान ले उड़े
किराना दुकान में हाथ साफ करने के बाद चोरों ने बगल के ही रहने वाले प्रणव चौधरी के सूने घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के मुख्य गेट का कब्जा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे सभी कीमती सामान समेट ले गए। बताया जा रहा है कि घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इत्मीनान से चोरी की।
गाँव में पसरा सन्नाटा, पुलिस जाँच में जुटी
एक ही रात में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों से देवीपट्टी गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे रिहायशी इलाकों में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
थानाध्यक्ष का बयान: आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा