सुपौल में मतगणना की तैयारी पूरी, बीएसएस कॉलेज होगी मतगणना, उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

SUPAUL – बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पूरे जिले की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान कर अपने-अपने उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि 14 नवंबर को किसके सिर विजयी का सेहरा सजेगा।

14 टेबल राउंड में काउंटिंग

जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय स्थित बी.एस.एस. कॉलेज, सुपौल में किया जाएगा। सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। जिले के सुपौल, निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बीएसएस कॉलेज सुपौल में होगी। 14-14 टेबल लगाये गए है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े और त्रिस्तरीय प्रबंध किए गए हैं। कॉलेज परिसर को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर सुरक्षित बनाया गया है। पुलिस, मजिस्ट्रेट, और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक लगातार निगरानी में रहेंगे। मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

मतगणना केंद्र को रियल टाइम वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। प्रत्येक टेबल पर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पूरे मतगणना प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा सके। प्रशासन का दावा है कि मतगणना पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में होगी।

सभी प्रत्याशियों, एजेंटों और कर्मियों के लिए विशेष पहचान पत्र (पास) जारी किए गए हैं। मीडिया कर्मियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है ताकि वे मतगणना की ताज़ा जानकारी जनता तक पहुँचा सकें।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना केंद्र के पास भीड़ न लगाएँ और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

अब जब सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, तो सुपौल में लोगों के बीच जबरदस्त उत्सुकता है। हर गली, हर चौक-चौराहे पर चर्चा सिर्फ एक ही सवाल की — “इस बार कौन जीतेगा?”

14 नवंबर की सुबह जब ईवीएम की सील टूटेगी, तो खुल जाएगा यह राज कि किस उम्मीदवार की झोली में जनता ने अपनी आशीर्वाद भरी वोट डाली है।

रिपोर्ट -विनय कुमार मिश्र