गजबे कर दिया.. रजिस्टर में 126, क्लास में मिले सिर्फ 79 बच्चे; मिड-डे मील में भी मिली गड़बड़ी, डीएम ने खुद खंगाल दिया रजिस्टर
Supaul : सुपौल जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई, जब जिला पदाधिकारी (डीएम) सावन कुमार अचानक स्कूलों का जायजा लेने पहुंच गए। डीएम के इस औचक निरीक्षण में मरौना प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में भारी अनियमितता उजागर हुई है। मामला मरौना दक्षिण पंचायत स्थित 'उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, गणेशपुर' का है, जहां छात्रों की उपस्थिति से लेकर मिड-डे मील तक में फर्जीवाड़ा देखने को मिला।
उपस्थिति पंजी में 'फर्जीवाड़ा', गायब बच्चों की भी बनी थी हाजिरी
जिलाधिकारी सावन कुमार जब स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले बच्चों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान स्कूल में भौतिक रूप से केवल 79 बच्चे ही मौजूद मिले। लेकिन जब डीएम ने स्कूल का अटेंडेंस रजिस्टर (उपस्थिति पंजी) चेक किया, तो वे हैरान रह गए। रजिस्टर में 126 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। यानी 47 ऐसे बच्चों की भी हाजिरी बना दी गई थी जो स्कूल आए ही नहीं थे। यह सीधा-सीधा सरकारी राशि के गबन और फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है।
मेन्यू से गायब था पौष्टिक आहार
सिर्फ हाजिरी ही नहीं, बल्कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन (मिड-डे मील) में भी गड़बड़ी पाई गई। डीएम ने पाया कि बच्चों को विभाग द्वारा निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा था। मिड-डे मील योजना में इस तरह की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।
एसडीएम निर्मली को जांच का जिम्मा, होगी सख्त कार्रवाई
स्कूल में मिली इन खामियों को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) निर्मली को इस पूरे मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया है। डीएम ने एसडीएम से लिखित रूप में जांच प्रतिवेदन (रिपोर्ट) तलब किया है। डीएम सावन कुमार ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षकों और कर्मियों के खिलाफ आवश्यक और सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
औचक निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप
जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण और सख्त तेवर से न केवल गणेशपुर स्कूल, बल्कि मरौना प्रखंड के आसपास के अन्य स्कूलों और शिक्षा कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है। कई शिक्षक और कर्मी डीएम की कार्रवाई के डर से सहमे हुए हैं। प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद जगी है कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार आएगा।
Report - vinay kumar mishra