सुपौल में हाईस्पीड ट्रायल: बैजनाथपुर अंदौली से न्यू झाझा जंक्शन तक 110 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, बरसोंं पुराना सपना हुआ पूरा
सुपौल के बैजनाथपुर अंदौली से न्यू झाझा जंक्शन तक 110 किमी/घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल रहा। सीआरएस गुरु प्रकाश के निरीक्षण के बाद अब जल्द ही इस नए रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनें दौड़ेंगी।
Supaul - : कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन से लेकर न्यू झाझा जंक्शन तक नवनिर्मित रेल खंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कोलकाता से आए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) पूर्वी परिमंडल, गुरु प्रकाश ने स्पेशल ट्रेन के जरिए इस नए ट्रैक की क्षमता और सुरक्षा का सघन निरीक्षण किया।
सीआरएस ने बारीकी से परखी सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे सुरक्षा आयुक्त गुरु प्रकाश ने बैजनाथपुर आंदोली और न्यू झाझा जंक्शन पर आधुनिक परिचालन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दोनों स्टेशनों के पैनल रूम, रिले रूम, मेंटेनेंस रूम और ओएफसी (OFC) रूम का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे फाटकों (संख्या 72 और 4) का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को ट्रैक की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में किसी भी कमी को तुरंत दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नई लाइन का शुभारंभ
निरीक्षण की शुरुआत बेहद आध्यात्मिक माहौल में हुई। बैजनाथपुर आंदोली जंक्शन के पास सीआरएस गुरु प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर इस नई रेल लाइन का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके तुरंत बाद स्पीड ट्रायल शुरू हुआ, जिसमें ट्रेन ने अपनी पूरी गति से दौड़ लगाकर रेल खंड की मजबूती का परिचय दिया।
रोजगार और व्यापार को मिलेगी नई उड़ान
इस नए रेल खंड (बाईपास लाइन) के शुरू होने से सुपौल और आसपास के इलाकों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का रास्ता साफ हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, सीआरएस की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद इस रूट पर नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे न केवल रेल यात्रा सुगम होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
मौके पर मौजूद रहे रेलवे के दिग्गज
इस महत्वपूर्ण ट्रायल के दौरान डीआरएम समस्तीपुर ज्योति प्रकाश मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी राम जनम, मुख्य अभियंता महमूद आलम और डिप्टी चीफ इंजीनियर मंटू कुमार सहित पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र