नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यालय के सामने लोगों का धरना प्रदर्शन

Supaul - जिले के पिपरा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड न 7 के पार्षद आशीष कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों महिला व पुरुषों ने नगर पंचायत पिपरा कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

लोगों का आरोप है कि पिपरा नगर पंचायत में आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में जमकर अवैध वसूली की जाती है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। आरोप लगाया कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है।

 जिसको लेकर नगर पंचायत पिपरा कार्यालय के सामने विभिन्न वार्डों से जुटे सैकड़ों महिला पुरुषों ने वरीय अधिकारियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लोगों ने लिखित आवेदन देकर नगर पंचायत पिपरा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया l

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र