bihar news - गंडक में नहाने गई 13 साल की बच्ची की डूबने से मौत, बुजुर्ग दादी को लोगों ने बचाया
bihar news - सावन की अंतिम सोमवारी के दिन दादी के साथ गंडक में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वहीं डूब रही दादी को लोगों ने बचा लिया।
Vaishali - खबर वैशाली से है जहाँ गंडक नदी में नहाने के दौरान एक लड़की की डूबने से मौत हो गई जबकि डूब रही लड़की को बचाने गई उसकी दादी भी डूब रही थी जिसे स्थानीय लोगो ने खींच कर बाहर निकाला। घटना सदर थाना क्षेत्र के चन्द्रालय की है।मृत लड़की की पहचान चन्द्रालय निवासी चंदन पासवान की 13 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है।
घटना के बारे में चंदन पासवान ने बताया कि लड़की अपनी दादी के साथ गंडक नदी में नहाने के लिए गई थी इसी बीच वह डूबने लगी जिसे देख कर उसकी दादी लड़की को बचाने के लिए नदी में कूद गई
लेकिन वह भी डूबने लगी तब लोगो ने दादी-पोती को बाहर निकाला और आनन फानन में दोनो को अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने लड़की को मृत घोषित कर दिया जबकि दादी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार