Bihar Road Accident: ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक को कुचल गया मौत का पहिया, अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर घायल, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Bihar Road Accident:प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर 'तैनात एक शिक्षक रफ्तार की जद में आ गए....
Vaishali: वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागंज हाट के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने न सिर्फ एक परिवार को 'उजाड़' दिया, बल्कि शिक्षा जगत में भी 'मातम' छा गया।
रामप्रीत राय, 48 वर्षीय, सहदेई प्रखंड के गनियारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर 'तैनात' थे। रोज की तरह ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर—नयागांव बरियारपुर—लौट रहे थे, लेकिन उन्हें क्या ख़बर थी कि यह सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।
जैसे ही वे नयागंज हाट के पास पहुंचे, अचानक एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने उन्हें जोरदार 'टक्कर' मार दी। 'टक्कर' इतनी भयानक थी कि रामप्रीत राय सड़क पर गिरकर 'लहूलुहान' हो गए। उनके जिस्म से बहता खून देख वहां 'अफरा-तफरी' मच गई।
स्थानीय लोग दौड़े, उन्हें तुरंत महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन हालत देखकर डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल 'रेफर' कर दिया। 'अफ़सोस'... अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में 'कोहराम' मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल 'ग़मगीन' हो गया। नगर थाने के दरोगा संदीप कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को 'पोस्टमार्टम' के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
रामप्रीत राय अब नहीं हैं, लेकिन उनका सवाल 'ज़िंदा' है: "एक शिक्षक जो समाज को रोशनी देने निकलता है, उसकी जान सड़कों पर यूं 'बेगुनाह' क्यों जाती है, और वह अज्ञात वाहन... अब भी 'गुमनाम' और 'बेखौफ' घूम रहा है।"
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार