Bihar Bandh Today: सड़कों पर भैंस, टेंट और टायरों की दीवार बन गया बिहार बंद,वैशाली में विरोध की अनोखी तस्वीर
Bihar Bandh Today:वैशाली में राजद समर्थकों ने सड़क पर भैस बांधकर सड़क मार्ग को पूर तरह ठप कर दिया...
Bihar Bandh Today:बिहार बंद के तहत मंगलवार को वैशाली जिले के भगवानपुर और गोरौल प्रखंड जनआंदोलन के नायाब अंदाज़ के साक्षी बने। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थकों ने प्रदर्शन के ऐसे दृश्य पेश किए जो सियासी प्रतिरोध को प्रतीकात्मक और प्रभावशाली बना गए।
भगवानपुर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर भैंस बांधकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। यह दृश्य न केवल प्रशासनिक असहायता को रेखांकित करता है, बल्कि ग्रामीण आक्रोश की मौलिक अभिव्यक्ति भी बन गया। लोग इस दृश्य को “जनता का सीधा सवाल, सड़कों पर उतरता जवाब” कहते देखे गए।
वहीं, गोरौल में राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य सुबोध राय के नेतृत्व में सड़क पर दरी बिछाकर बैठा गया धरना अपने आप में गांधीवादी सत्याग्रह और जन आक्रोश का मेल था। इस प्रदर्शन में आगजनी कर सड़कों को जाम किया गया, जिससे सरकार के खिलाफ गंभीर असंतोष का संकेत स्पष्ट तौर पर दिखा।
पटना-हाजीपुर गांधी सेतु और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग जैसे महत्वपूर्ण रास्ते भी इस आंदोलन की चपेट में आ गए। भगवानपुर एवं गोरौल में सड़कों पर टेंट लगाकर, टायर जलाकर और पुलिस बैरिकेडिंग को चकमा देकर बंद समर्थकों ने आवागमन को पूरी तरह जाम कर दिया।
हजारों यात्रियों को इन मार्गों पर फंसे रहना पड़ा। स्कूली बच्चे, मरीज और कार्यालय जाने वाले आम लोग सड़क पर लाचार खड़े दिखे। विरोध में शामिल लोगों का कहना था कि ये बंद केवल रास्ता नहीं रोक रहा, बल्कि सरकार को यह संदेश दे रहा है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को नज़रअंदाज़ करना अब और नहीं चलेगा।