ACCIDENT IN BIHAR - बिहार राज्य परिवहन निगम के सीएनजी बस में लगी आग, चालक की समझदारी से बची यात्रियों की जान
ACCIDENT IN BIHAR - पटना आ रही बिहार राज्य परिवहन निगम की सीएनजी बस में आग लग गई। उस समय गाड़ी में कई यात्री मौजूद थे। लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सभी को सुरक्षित निकाला, जिसके बाद बस से लपटें उठनी शुरू हो गई।

VAISHALI - हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के निकट मंगलवार की शाम यात्रियों से भरी बिहार राज्य परिवहन निगम के सीएनजी बस में आग लग गई। बस में आग लगाता देख चालक ने बस को साइड में रोका और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान बस धू-धू कर जलने लगा। वहीं बस को जलता देख आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आंग पर काबू पाया है। आग लगने की वजह सीएनजी टैंक में रिसाव बताया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बस मुजफ्फरपुर से यात्रियों को बैठक पटना जा रही थी। कभी हाजीपुर पटना मुख मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के निकट बस से चिंगारी निकलने लगी इसके बाद चालक ने बस को साइड में रोक कर सभी यात्री को बाहर निकाला फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है। पुलिस बस को जब्त कर थाने ले गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिला था कि तेरसिया मोड़ के निकट सीएनजी बस में आग लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर आंग पर काबू पाया गया है। सीएनजी टैंक में रिसाव के वजह से आग लग गई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार