BIHAR CRIME - पोखर में मिला अज्ञात युवती का शव, ग्रामीण बोले - शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंका, पुलिस जांच में जुटी

BIHAR CRIME - गांव के पोखर में युवती का शव देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। आनन फानन में शव को बाहर निकालकर पहचान करने की कोशिश में जुट गई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है।

BIHAR CRIME - पोखर में मिला अज्ञात युवती का शव, ग्रामीण बोले - शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंका, पुलिस जांच में जुटी
युवती के शव के पास जुटे ग्रामीण- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के  सेदुआरी चावर में एक अज्ञात  युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी काजीपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पहचान करने की कोशिश की लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस लगातार युवती के शव की  पहचान करने में जुटी है।

 मिली जानकारी के अनुसार  लोगों ने सेदुआरी चौड मे पोखर में एक युवती का शव तैरता देखा जिसके बाद यह बात गांव में आगकी तरह फैल  और शव देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती के शव को पोखर से बाहर निकाल और स्थानीय लोगों से पहचान करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या कर साक्ष छुपाने के लिए युवती के शव को पोखर में फेंक दिया। युवती का  उम्र लगभग 23 वर्ष बताया जा रहा है। युवती ने लाल कलर की कुर्ती पहनी है और ब्लैक कलर की लेगीज पहनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर के मोर्चरी हाउस में रखा गया है। पुलिस लगातार शव के पहचान करने में जुटी है। 

इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि  सेदुआरी चौड में पोखर में लोगों द्वारा एक युवती शव   होने की सूचना मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। युवती के गले पर निशान है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि किसी ने गला दबाकर हत्या की है या वह खुद से फांसी लगा ली है।

रिपोर्ट - अभिषेक कुमार

Editor's Picks