Bihar police - सोशल मीडिया में दबदबा दिखाने के लिए होमगार्ड ने दारोगा की पिस्टल के साथ फोटो किया पोस्ट, अब कार्रवाई की लटकी तलवार

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले में सहदेई थाने के एक होमगार्ड जवान विवादों में फंस गए हैं। संजीव पासवान नाम के इस जवान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में होमगार्ड जवान ने एक सरकारी रिवाल्वर को अपनी कमर की बेल्ट में लगा रखा है। यह रिवाल्वर किसी पुलिस अधिकारी का बताया जा रहा है। सुरक्षा नियमों के अनुसार, सरकारी हथियार के साथ व्यक्तिगत तस्वीरें खींचना और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना नियमों का उल्लंघन है।

थाना प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सरकारी हथियार का इस तरह से दुरुपयोग कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि जवान को पुलिस अधिकारी का रिवाल्वर कैसे मिला। 

शौच के लिए गए दारोगा ने संभालने के लिए दिया पिस्टल

बताया जा रहा है कि सहदेई थाना में तैनात पुलिस अधिकारी ध्रुव सिंह का बीते देर रात गश्ती के दौरान अपनी सरकारी रिवाल्वर चौकीदार संजीव कुमार को देकर वह शौच करने चले गए थे, इसी दौरान चौकीदार ने उनकी सरकारी रिवाल्वर को अपने कमर में बांधकर फोटो खिंचवाई थी, और फोटो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में डाल दिया था। इधर फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर वायरल होते हैं लोगों में चौकीदार के प्रति दहशत फैल गया। 

कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि चौकीदार इलाका में अपना दबदबा कायम करने के लिए दरोगा की सरकारी रिवाल्वर के साथ फोटो खिंचवाई थी। हालांकि इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी से फोटो के मामले में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी में आई हुई हूं मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकती हूं, हालांकि इस फोटो की पुष्टि करने को लेकर सहदेई थाना अध्यक्ष के सरकारी नंबर पर से फोन की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।