Bihar News: BJP MLA का गालीबाज रूप वायरल, भड़के लोग बोले -‘नेता नहीं, अहंकार की मशीन हैं विधायक जी’, सत्ता का नशा या जनता की आवाज?
Bihar News: लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मगर जब जनप्रतिनिधि गालियों की जुबान में जवाब देने लगें, तो सवाल खड़े होना लाजमी है। ....
Bihar News: लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मगर जब जनप्रतिनिधि गालियों की जुबान में जवाब देने लगें, तो सवाल खड़े होना लाजमी है। BJP विधायक संजय सिंह का एक वायरल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भूचाल मचाए हुए है, जिसमें वे गुस्से में तमतमाते हुए लोगों को खुलेआम गाली देते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो शुक्रवार को लालगंज बाजार का बताया जा रहा है, जहां जलजमाव की निकासी को लेकर विधायक पहुंचे थे। मगर वहां का नज़ारा कुछ और था—लोग ग़ुस्से में थे, सड़क की दुर्दशा और भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे थे। जब एक स्थानीय युवक ने आरोप लगाया कि “सड़क निर्माण में 50% कमीशन खाया गया, तभी तो सड़क टूट गई,” तो विधायक संजय सिंह आपा खो बैठे।
विधायक अपनी गाड़ी से गाली बकते हुए बाहर निकले और जनता से भिड़ने लगे। वीडियो में उनका चेहरा गुस्से से तमतमाया हुआ दिखता है और ज़ुबान पर गाली-गलौज का तूफान है।
स्थानीय लोगों ने इस पूरी हंगामे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया—अब वही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।लोगों का कहना है कि "नेता जी सिर्फ़ चुनाव के समय आते हैं, और सवाल पूछने पर गालियां देते हैं। अगर सड़कें टूटी हैं, जलजमाव है, तो जिम्मेदारी किसकी है?"एक बुजुर्ग ने कहा, “जनता को गाली देने वाले को क्या हम दोबारा वोट देंगे? अब वक़्त बदल रहा है।”
वायरल वीडियो की न्यूज़ 4 नेशन पुष्टि नहीं करता, मगर जनता के बीच चर्चा है कि नेता अब जनसेवक नहीं, सत्ता के नशे में चूर शहंशाह बन बैठे हैं।अब देखना ये है पार्टी नेतृत्व इस 'गालीबाज़ी' पर चुप रहेगा या कार्रवाई करेगा?
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार