Rpf ledies barrack - बिहार के इस स्टेशन पर रेल पुलिस की महिला कर्मियों के लिए पूर्ण सुविधाओं वाला बैरक शुरू, अब नहीं होगी कोई परेशानी

Rpf ledies barrack - आरपीएफ में काम कर रहीं महिला कर्मियों के लिए अलग से बैरक की शुरूआत की गई है। पूर्णतया एसी बैरक को महिला कर्मियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।

समस्तीपुर में आरपीएएफ का महिला बैरक शुरू।- फोटो : NEWS4NATION

Vaishali - रेलवे सुरक्षा बल में विभिन्न पदों पर महिला आरपीएफ कर्मचारी को तैनात किया जाता है। रेल सुरक्षा बल की इन महिला कर्मी का यात्री सुविधा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा विशेषकर महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा में अहम् योगदान रहता है। 

ईसीआर के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कार्य अवधि के पश्चात् उन्हें सुरक्षित और आरामदायक माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर स्टेशन पर ‘जानकी महिला बैरक‘ खोला गया है । बैरक के चालू हो जाने से रेल सुरक्षा बल की महिला कर्मियों को सुविधा हो रही है। 

पूर्णतया वातानुकूलित इस बैरक में 15 बेड (व्यक्तिगत अलमीरा सहित), स्वच्छ पेयजल, मनोरंजन हेतु 55 इंच का टीवी, फ्रिज, सभी सुविधाओं से युक्त मॉड्यूलर किचन, वाशिंग मशीन, सहित आमतौर पर रहने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।