Bihar accident - बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की उठी अर्थी, दही लेने बाजार गए भाइयों को ट्रक ने रौंदा

Bihar accident - बहन की शादी के भोज के दही लेने गए तीन भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.

Bihar accident - बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की उठी अर्थी, दही लेने बाजार गए भाइयों को ट्रक ने रौंदा
दुल्हन के भाइयों की हुई मौत।- फोटो : NEWS4NATION

Vaishali - बहन की शादी से एक दिन पहले तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकरक तीन भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में खुशियों की जगह मातम ने ले ली। वहीं आज होनेवाली शादी भी रोक दी गई है। हादसे में अपनी जान गंवानेवाले तीनों भाइयों की पहचान सोनू कुमार (17), राजीव कुमार (15) और रंजन कुमार (16) के रूप में हुई है। तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे।

घटना हाजीपुर-महनार रोड पर हुआ। बताय गया कि आज सोनू की बहन की बारात आनेवाली थी। जिसमें रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी। मटकोर होने के बाद भोज के लिए सारे पकवान तैयार हो गए थे। लेकिन दही नहीं रहने के कारण सोनू अपने दो चचेरे भाइयों के साथ दही लेने चकौसन बाजार गया था।

तभी चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि अस्पताल जाते समय रास्ते में तीसरे युवक ने दम तोड़ दिया। 

परिवार में मची चीख पुकार

हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशियां होनी थीं, वहां अब चीख-पुकार गूंज रही है। सोनू के पिता की तबीयत बिगड़ गई है। दो भाईयों में सोनू बड़ा था। बेटे को याद करते हुए पिता महेश भगत ने कहा कि 'मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया। जो मेरी छांव बनता वो पेड़ ही भागवान ने छीन लिया।' 

चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया- 'तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है। फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान कर रहे हैं, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।