Vaishali Crime - ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे सरकारी डॉक्टर की बस ड्राइवर और खलासी ने रॉड से पीटकर किया घायल, जानें क्या है पूरा मामला

Vaishali Crime - सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को बस के ड्राइवर और खलासी ने रॉड से पीटकर घायल कर दिया। घायल डॉक्टर ने मामले में थाने में केस दर्ज कराया है।

डॉक्टर का सिर फोड़ा।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : हाजीपुर पटना रोड गंगा ब्रिज थाना के निकट दबंग बस चालक और खलासी ने मिलकर लोहे की राड से डाक्टर को मारकर सर फोड़ दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मोबाइल से बस का फोटो खिच लिया। बस का नम्बर बीआरए 31PB  2140 बताया गया है। 

बताया गया है कि बस पटना से हाजीपुर आ रही थी। बस रोशन ट्रेवल्स का बताया गया है। घायल डाक्टर सतीश कुमार वर्मा को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर के इलाज किया गया। डॉक्टर के मुताबिक सर पर गंभीर चोट लगी है। 

.जानकारी के अनुसार डॉक्टर सतीश कुमार वर्मा पटना से राजापाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गंगा ब्रिज थाना से महज 10 मीटर पहले बस चालक ने उनकी बाइक सटा कर बगल से बस निकला तो डॉक्टर ने बाइक रोककर खलासी को बोले कि इतना बगल से बस निकाल रहे हो धक्का लग जाता तो। इसी बात को लेकर आगे बस रोककर खलासी ने डाक्टर के साथ कहासुनी शुरू कर दिया। हाथापाई भी किया।उधर से चालक लोहे की रॉड लेकर आया और सिर पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि पटना से राजापाकर जाने के दौरान गंगा ब्रिज थाना के निकट एक डॉक्टर को बस चालक और खलासी ने मिलकर मारपीट कर सिर फोड़ दिया। डॉक्टर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार