नित्यानंद राय की विधायक ने कराई फजीहत, दलित महिला ने सुनाया खरी-खोटी, केंद्रीय मंत्री ने काम पूरा करने का दिलाया भरोसा

नित्यानंद राय की विधायक ने कराई फजीहत- फोटो : reporter

Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले जनता अब सीधे अपने नेताओं से विकास और सेवाओं का हिसाब मांगने लगी है। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से ऐसा ही एक नज़ारा सामने आया, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को महादलित महिला की शिकायत ने फजीहत में डाल दिया।

घटना चकमकरंद बाजार की है, जहाँ दशहरा के मौके पर मंत्री नित्यानंद राय और स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह अपने काफिले के साथ दुर्गा मेला में पहुंचे थे। जैसे ही मंत्री जी पूजा पंडाल तक पहुंचे और लोगों ने उनका स्वागत किया, तभी महादलित महिला नैना देवी, जो कि महेंद्र मलिक की पत्नी हैं, सीधे आगे आई और स्थानीय विधायक के काम न करने पर जोरदार शिकायत कर दी।

महिला ने आरोप लगाया कि विधायक कोई काम नहीं करते हैं और केवल उनकी वजह से वोट मिलते हैं। उन्होंने कहा,"आपके चलते ही इस विधायक को वोट दिया जाता है, नहीं तो कोई वोट नहीं देगा। इनके हाथ में कोई काम नहीं होता, हमारे घर के राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं में भी नाकामी है।"

इतना सुनते ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय फजीहत में पड़ गए और महिला के सामने सर झुका कर हाथ जोड़कर उनका भरोसा दिलाया कि उनके मामले का समाधान किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अगले 7 तारीख को वह इस इलाके के जगदंबा स्थान पर आएंगे और सीधे मुलाकात करेंगे।

महिला ने स्पष्ट किया कि उनके घर में 5-6 लोगों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया, पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति में अन्याय हुआ और इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण व अन्य सरकारी लाभ नहीं मिल रहे। जब वह स्थानीय विधायक के पास शिकायत के लिए गईं, तो उन्होंने उन्हें नजरअंदाज किया। इस पर महिला कैमरे के सामने रोने लगी और अपनी नाराज़गी जाहिर की।

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मंत्री की फजीहत और महिला की बेबाक शिकायत साफ़ देखी जा सकती है।

विशेष बात यह है कि अवधेश सिंह को इस क्षेत्र की जिम्मेदारी नित्यानंद राय ने सौंपी थी, लेकिन उनकी उपेक्षा के चलते जनता अब सीधे मंत्री से शिकायत करने लगी है। मंत्री ने महिला के सामने विधायक से चर्चा कर उनका भरोसा भी दिलाया कि जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार