BIHAR POLICE - बीच रास्ते पुलिस की गश्ती गाड़ी हुई बंद, हटाने के लिए लेनी पड़ी पिकअप की मदद, वीडियो वायरल होने के बाद व्यवसथा पर उठ रहे सवाल

BIHAR POLICE - पुलिस की गश्ती गाड़ी रात के अंधेरे में बीच रास्ते खराब हो गई। जिसके बाद गाड़ी को रास्ते से हटाने के लिए पिकअप बुलाना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

BIHAR POLICE - बीच रास्ते पुलिस की गश्ती गाड़ी हुई बंद, हटाने के लिए लेनी पड़ी पिकअप की मदद, वीडियो वायरल होने के बाद व्यवसथा पर उठ रहे सवाल
पुलिस की गाड़ी को खिंचता पिकअप- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तेज रफ्तार सुस्त पड़ गई। पुलिस की गश्ती गाड़ी रात के अंधेरे में बीच रास्ते खराब हो गई। नतीजा यह हुआ कि गाड़ी को हटाने के लिए पिकअप की मदद लेनी पड़ गई। पिकअप के द्वारा पुलिस के गश्ती गाड़ी को खींचकर ले जाया गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग पुलिस की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी न्यूज4नेशन नहीं करता है। नहीं करती है.

दरअसल, पीकअप द्वारा पुलिस की गाड़ी को खिंचने का मामला वैशाली जिले के भगवानपुर थाना से जुड़ा है।  स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर थाना की गश्ती गाड़ी रविवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के लिए निकली थी. जैसे की अड्डा चौक के पास पहुंची ही थी कि गाड़ी खराब हो गयी. जिसके बाद किसी अन्य वाहन की सहायता से पुलिस वैन को खींच कर थाना पहुंचाया गया. इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. 

वीडियो को लेकर लोगों ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस वैन का खराब होना उसके व्यवस्था में कमी को दर्शाता है. अगर उसी समय कोई अप्रिय घटना घटती है तो पुलिस कैसे तत्काल मौके पर पहुंचेगी.

 मालूम हो कि महीने में एक बार एसपी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में संचालित पुलिस वैन को पुलिस केंद्र बुलाकर वाहन परेड कराया जाता है. जिसमें खास कर पुलिस वैन को दुरुस्त रखने तथा गाड़ी का बेहतर रख-रखाव वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया जाता है. इसके बाद भी गाड़ी की जर्जरता उसके व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks