Bihar assembly election - प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के गढ़ राघोपुर से चुनावी अभियान शुरू करने के लिए हुए रवाना, बोले- 'तेजस्वी डर गए हैं'

Bihar assembly election - तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को अपनी कर्मभूमि बना चुके प्रशांत किशोर आज से अपनी चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। पीके के आने से राघोपुर का चुनाव रोचक हो गया है।

Patna : चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) ने आज बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे रोड शो करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

चुनाव लड़ने   पर होगा फैसला

पीके ने स्पष्ट किया है कि राघोपुर के कार्यक्रम के बाद ही उनकी पार्टी इस बात का अंतिम फैसला करेगी कि वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

तेजस्वी पर बड़ा हमला

राघोपुर जाने की अपनी घोषणा से पहले ही प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उनकी राघोपुर जाने की खबर मात्र से ही तेजस्वी यादव 'डर गए' हैं। 

इस दौरान तेजस्वी यादव के दो सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल पर पीके ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "राघोपुर की स्थिति आज भी बदहाल है। जिनके माता-पिता मुख्यमंत्री रहे, और जो खुद डिप्टी सीएम रहे, वह उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है। इसलिए हम राघोपुर जा रहे हैं। तेजस्वी को डरना चाहिए।"

तेजस्वी के लिए बड़ी चुनौती

प्रशांत किशोर के इस कदम को तेजस्वी यादव के पारिवारिक गढ़ राघोपुर में सीधे चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर बयान: फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों पर भी प्रशांत किशोर ने अपनी बात रखी। उन्होंने साफ किया कि पवन सिंह से उनकी दोस्ती है, लेकिन ज्योति सिंह से उनकी कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं हुई है।

पीके का राघोपुर दौरा बिहार की आगामी राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है, जिससे राज्य में सियासी पारा चढ़ना तय है।