Bihar News: वैशाली में राजद के प्रखंड महासचिव की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को किया जाम, भारी बवाल

Bihar News: बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने राजद के प्रखंड महासचिव की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के विरोध में परिजनों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर भारी प्रदर्शन किया है।

राजद नेता की हत्या के बाद भारी बवाल - फोटो : reporter

Bihar News:  वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली में अपराधियों ने राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे के आसपास राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान भैरोपुर गांव निवासी स्वर्गीय भगवत सिंह के पुत्र शिव शंकर सिंह (62) के रूप में हुआ है।

राजद नेता की हत्या 

बताया जा रहा है राजद नेता अपने पुराना घर से नए घर पकैल रात में सोने के लिए आए थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई। गली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। 

सड़क जाम कर भारी बवाल 

जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। ‌ बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा मृतक को चार गोली मारी गई है। जिसमें दोनों आंख और पीठ पर गोली लगी हुई है। बताया गया है कि मृतक 2 साल पहले ही बिजली विभाग से रिटायर होकर घर आया था और अभी जमीन का कारोबार भी करता था। 

आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन 

मृतक के चार भाई और तीन बहन हैं। वहीं मृतक का एक लड़का और तीन लड़की है। जानकारी अनुसार कि राजद के बिदुपुर को प्रखंड के प्रखंड महासचिव के पद पर लगभग 3 साल से थे। वहीं गुस्साए लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। जिससे यातायात ठप हो गई है तो लोगों ने सड़क पर आगजनी भी कर दिया है। फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटी है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट