Bihar politics: सम्राट चौधरी ने गृह विभाग संभालने से पहले टेका बाबा हरिहरनाथ दरबार में माथा,सुशासन, सुरक्षा और सोनपुर के बड़े बदलाव का किया ऐलान

Bihar politics: बिहार की सियासत में सत्ता और संस्कार का संगम एक बार फिर दिखाई दिया, जब गृह विभाग का प्रभार लेने से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ के दरबार पहुँचे।

Bihar politics: बिहार की सियासत में सत्ता और संस्कार का संगम एक बार फिर दिखाई दिया, जब गृह विभाग का प्रभार लेने से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ के दरबार पहुँचे। गर्भगृह में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर उन्होंने आगामी कार्यकाल के लिए आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया, और पूरा परिसर एक राजनीतिक-धार्मिक माहौल में तब्दील हो गया।

पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने अपराध नियंत्रण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार कायम है और आगे भी यही सुशासन बरक़रार रहेगा। उनके मुताबिक, क़ानून-व्यवस्था पर किसी तरह की ढील नहीं होगी और गृह विभाग अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय रहेगा। सियासी लहजे में उन्होंने कहा कि सुशासन हमारी पहचान है, और इसे कमज़ोर होने नहीं देंगे।

सोनपुर के विकास को लेकर डिप्टी सीएम ने बेहद महत्वाकांक्षी नक्शा पेश किया। उन्होंने याद दिलाया कि हरिहरनाथ मंदिर को वे पहले ही गोद ले चुके हैं, और आने वाले पाँच वर्षों में सोनपुर का क़ायापलट जनता देखेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा, जिससे मंदिर परिसर पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से नई पहचान हासिल करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा एलान किया कि सोनपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह घोषणा क्षेत्रीय विकास के लिए गेम-चेंजर मानी जा रही है, क्योंकि इससे व्यापार, पर्यटन और आवागमन को भारी फ़ायदा होगा।

गृह विभाग की बागडोर सँभालने से पहले यह दौरा और बयान साफ़ संकेत देते हैं कि सम्राट चौधरी आने वाले दिनों में सुरक्षा से लेकर विकास दोनों मोर्चों पर आक्रामक तेवर में दिखने वाले हैं।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार