संजय-विजय-ललन ने नीतीश कुमार के जदयू को बर्बाद कर दिया, नॉमिनेशन के बाद तेजस्वी ने राघोपुर से जनता से तीसरी बार मांगा आशीर्वाद

Vaishali - नॉमिनेशन   के बाद तेजस्वी ने कहा कि दो बार राघोपुर की जनता  ने मुझ पर विश्वास किया है। अब मुझे पूरा यकीन है कि तीसरी बार भी राघोपुर की जनता मुझ पर अपना विश्वास जताएगी। नॉमिनेशन के  बाद तेजस्वी ने एक बार फिर से हर घर से एक सरकारी नौकरी देने की बात दोहराई।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस  बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा इंजन अपराध में शामिल है। उन्होंने कहा कि जदयू को अब नीतीश कुमार नहीं चला रहे है। अब इस पार्टी को ललन सिंह, विजय चौधरी और संजय झा चला रहे हैं। इन तीनों ने जदयू को बर्बाद कर दिया है। अब बिहार की जनता इनसे बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

बिहार में सरकार बनाने का भरोसा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। यहां निवेश आए, बिहार तरक्की करे। अब लोग तेजी से विकास करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री फैक्ट्री तो गुजरात में लगाते हैं। लेकिन विक्ट्री बिहार में चाहिए। अब बिहार की जनता इसे समझ गई है।

इससे पहले राघोपुर में आज तेजस्वी ने नॉमिनेशन किया  है। इस दौरान उनके साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी  मौजूद रहे। 

Report - ranjan kumar