घर के पास बने पोखरे में डूबकर किशोर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा, गांव में मची अफरा तफरी

Vaishali - लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी गांव में अपने घर के पीछे शौच करने गया एक 15 वर्षीय युवक का पैर पिसलकर पोखर में डूबने से एक  मौत हो गयी.मृतक लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत के भगवानपुर पकड़ी गांव निवासी शत्रुध्न साह का बेटा रंजीत उर्फ अविनाश कुमार के रूप में हुई है. 

आस पास तम्बाकू के खेत मे काम कर रहे लोगो ने हो हंगामा किया तब काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी,शव को पोखड़ से निकालकर लालगंज के रेफरल अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.सुचना पर लालगंज थाना की पुलिश ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह भगवानपुर पकड़ी गांव में शत्रुध्न साह का 15 वर्षीय लड़का का घर के पीछे वाले पोखर में डूबने से मौत हो गयी.पोखर के आस पास तम्बाकू के खेत मे काम रहे लोगो ने देखा की रंजीत उर्फ अविनाश शौच के बाद पानी छूने गया था जिसके बाद लौटा नही.जब लोगो ने पोखड़ के पास गया तो संदेह हुआ और हो हल्ला किया.जिसके बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी.परिजनों घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया

.लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी गयी.जहां दल बल के सांथ पुलिस अवर निरीक्षक गुलाम सर्वर ने पहुंचकर शव को पोखड़ से निकलवाकर लालगंज के रेफरल अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद जांच पड़ताल करते शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक रंजीत उर्फ अविनाश अपने दो भाइयों में बड़ा था वह वर्ग आठ का छात्र था.

परिजनों का कहना है कि वह रोज की तरह घर के पीछे शौच करने गया था.शौच के बाद छोटा सा पोखड़ है जिसमे लबालब पानी भरा हुआ है उसी में शौच के बाद पानी छूने गया जिससे पैर पिसलने से खड्डा में चला गया और डूबने से मौत हो गयी.इस प्रकार से हुई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है लोगो का रोते रोते बुरा हाल है.

Report - Rishav  kumar