Vaishali Kidnapped: वैशाली जिले के चर्चित छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार!हाजीपुर से दबोचा गया

Vaishali Kidnapped: वैशाली जिले के चर्चित छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाजीपुर से गिरफ्तार। आरोपी ने हत्या कबूली, पुलिस ने खुलासा किया कि गर्भवती होने के बाद रची गई थी साजिश।

वैशाली छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार- फोटो : SOCIAL MEDIA

Vaishali  Kidnapped: वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मंगलवार की शाम पुलिस ने हाजीपुर के न्यू गंडक पुल के पास से उसे दबोचा। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हत्या की वारदात और पुलिस का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मई माह में छात्रा की हत्या कर उसका शव खेत में दफना दिया गया था। इस मामले में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार था। पुलिस की विशेष टीम ने पंजाब, लखनऊ और अन्य जगहों पर छापेमारी की और अंततः हाजीपुर में सफलता हासिल हुई।पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने खुलासा किया कि इस वारदात में उसके साथ दो और लोग शामिल थे। हत्या का कारण आपसी विवाद और ब्लैकमेलिंग बताया गया। आरोपी ने कहा कि छात्रा गर्भवती हो गई थी, जिसके चलते उसकी हत्या की साजिश रची गई। योजना के तहत तीनों ने मिलकर हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था।

छात्रा की गुमशुदगी से लेकर शव बरामद होने तक

यह मामला 27 मई से शुरू हुआ था, जब छात्रा कॉलेज जाने निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बाद में परिजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में खेत से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से शव बरामद हुआ और दस्तावेज़ों के आधार पर पहचान की गई।

पुलिस की लापरवाही और कार्रवाई

इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हुए। एसपी ललित मोहन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की और तत्परता दिखाई। लापरवाही के आरोप में गोरौल थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया। वहीं, भगवानपुर थाना अध्यक्ष पर भी कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।