Bihar Police: हाजीपुर में पुलिस विभाग में फेरबदल, SP ने किया तबादला, इनको मिली इस थाने की जिम्मेदारी
Bihar Police: बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी ने चार थाना व पिकेट प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही 24 घंटे में योगदान देने का आदेश दिया है।
Bihar Police: बिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सदर, जुड़ावनपुर थाना सहित दो पिकेट के प्रभारियों की नई प्रतिनियुक्ति की है। संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर योगदान देने और अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है।
एसपी ने किया तबादला
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस निरीक्षक यशोदा नंद पांडे को सदर कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर सदर थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव को गंगा ब्रिज थाना से स्थानांतरित कर जुड़ावनपुर थाना का प्रभार दिया गया है।
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
इसके अलावा, पुलिस अवर निरीक्षक आदर्श कुमार को सराय थाना से स्थानांतरित कर हथसारगंज पुलिस पिकेट का प्रभारी बनाया गया है जबकि अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ओझा को औद्योगिक क्षेत्र थाना से स्थानांतरित कर जढुआ पुलिस पिकेट का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसपी का बयान
एसपी शर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी नव नियुक्त अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के भीतर योगदान सुनिश्चित कर अनुपालन रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसपी द्वारा जिले के नगर, बिदुपुर, कटहरा, गंगा ब्रिज, काजीपुर, रूस्तमपुर और गोरौल थाना समेत कुल 13 पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति की गई थी। यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।