वैशाली में बड़ा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर गई महिला गंगा में डूबी, रेस्क्यू में उतरे आधा दर्जन लोग भी फंसे
वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड क्षेत्र के गनियारी घाट पर सोमवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला गंगा नदी की तेज धारा में बह गई। महिला की तलाश में नदी में उतरे आधा दर्जन लोग भी तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, देशरी प्रखंड के भिखनपुरा वार्ड संख्या-3 निवासी अरुण महतो की पत्नी शिला देवी रोजाना की तरह सुबह टहलने निकली थीं। टहलते-टहलते वे गनियारी इलाके में गंगा किनारे पहुँच गईं, जहाँ पिछले कई दिनों से कटाव जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिला देवी कटाव का नजारा देख रही थीं, तभी अचानक किनारे की मिट्टी धंस गई और वे गंगा की उफनती धारा में समा गईं।
घटना देखते ही आसपास मौजूद लोग शिला देवी को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। लेकिन गंगा की तेज लहरों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति बेकाबू होती देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
वहीं, महिला की तलाश जारी है लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि महिला काफी दूर तक बह गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और माहौल गमगीन हो गया।
इस हादसे ने गंगा किनारे हो रहे लगातार कटाव और प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कटाव प्रभावित इलाकों में सुरक्षा इंतजाम किए जाते तो ऐसी घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी है और प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार