Bihar news - गांव की महिलाओं का झुंड लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे मुखिया जी, नारेबाजी के समय हो गए फरार
Bihar news - सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को लेकर मुखिया प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका विरोध पीएम आवास को लेकर था।
Vaishali - खबर वैशाली जिले के भगवानपुर से है जहां आवास योजना में नाम काटने की सूचना मिलते ही करहरी पंचायत के मुखिया महिलाओं की झुंड लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
बताया गया कि जब आवास योजना में नाम जोड़ा जा रहा था तब करहरी पंचायत से 1306 लोगों का नाम जोड़ा गया था. लेकिन प्रखंड कार्यालय से 130 लोगों का नाम सेलेक्ट किया गया. जैसे ही इसकी सूचना करहरी पंचायत में आम जनता को लगी लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और उसके बाद जमकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
लोगों ने आरोप लगाया कि कभी भी हमारे पंचायत में आवास सहायक या जांच टीम नहीं पहुंची कि बिना जांच किए ही हमारे नाम को काट दिया गया.
प्रखंड कार्यालय में लोगों ने करीब तीन घंटा तक प्रदर्शन किया. लेकिन जब प्रदर्शन शुरू हुई तो मुखिया जी फरार नजर आए. प्रदर्शन करने के लिए पंचायत अपनी जनता को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे।
90 परसेंट लोगों के कट गए नाम
मुखिया लखिन्द्र दास ने बताया कि आवास योजना में जब नाम जोड़ा जा रहा था तो मेरे पंचायत से 1306 लोगों का नाम जोड़ा गया लेकिन अब जब नाम सेलेक्ट का समय आया तो 130 लोगों का ही नाम सेलेक्ट हुआ है।
इसके बाद हमने आवास सहायक से बात की उन्होंने कहा कि हम अभी इसमें कुछ नहीं किए है. जिसके बाद हमने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को हमने कहा कि सभी पब्लिक को लेकर प्रखंड कार्यालय चलो और वहीं बातचीत होगी. लेकिन बीडीओ साहब नहीं थे और बात नहीं हो सकी जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया है।