Share Market : Sensex में मामूली गिरावट, Nifty में रही हल्की तेजी

Share Market : आज शुक्रवार (7 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार में मिली-जुली हलचल देखने को मिली। जहां सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी ने थोड़ी तेजी दिखाई।

sensex nifty
sensex nifty- फोटो : Social Media

आज शुक्रवार (7 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार में मिली-जुली हलचल देखने को मिली। जहां सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी ने थोड़ी तेजी दिखाई। सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 22,552 पर समापन हुआ।

सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 11 में तेजी रही, जबकि 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस, टाटा मोटर्स और नेस्ले इंडिया जैसे प्रमुख स्टॉक्स में तेजी देखी गई, जबकि इंडसइंड बैंक, जोमैटो और NTPC में बड़ी गिरावट आई। रिलायंस के शेयर में 3% की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं टाटा मोटर्स में 1.28% और नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.92% की बढ़त रही। इसके विपरीत, इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.71%, जोमैटो में 3.64% और NTPC में 2.29% की गिरावट आई।

NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में भी मिलेजुले रुझान रहे। निफ्टी मीडिया में 1.83%, ऑयल एंड गैस में 0.55% और निफ्टी ऑटो में 0.24% की तेजी रही। वहीं, निफ्टी IT में 0.85%, निफ्टी रियल्टी में 1.19% और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.02% की गिरावट देखी गई।

कुल मिलाकर बाजार का हाल

कुल मिलाकर, आज के सत्र में बाजार में उतार-चढ़ाव का दृश्य देखने को मिला, जिसमें सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद निफ्टी ने कुछ हद तक मजबूती दिखाई। निवेशकों ने कुछ प्रमुख शेयरों में तेजी का लाभ उठाया, जबकि कुछ सेक्टरों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।

आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर अगले सप्ताह की शुरुआत पर रहेगी, जब विदेशी निवेश और घरेलू आर्थिक संकेतकों के आधार पर बाजार के रुझान को समझने में मदद मिलेगी।

Editor's Picks