भारतीय डाक विभाग में 21,413 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 21,413 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं।
![भारतीय डाक विभाग में 21,413 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन भारतीय डाक विभाग में 21,413 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025125828-0-e22ed8b2-0864-41d7-98b0-0019e7fb7bb1-2025125828.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर सुधार विंडो 6 से 8 मार्च तक खुली रहेगी। GDS के पदों के लिए 10वीं कक्षा में गणित और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आवेदन शुल्क ₹100 है, हालांकि महिला, SC/ST, PWD और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन की शुरुआत: 10 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मार्च 2025
- सुधार विंडो: 6 मार्च से 8 मार्च 2025
उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन करें और निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
Editor's Picks