JIPMAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 मार्च तक करें अप्लाई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा IIM बोधगया और IIM जम्मू में फाइव ईयर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम (IPM) में प्रवेश के लिए आयोजित
![JIPMAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 मार्च तक करें अप्लाई JIPMAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 मार्च तक करें अप्लाई](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025115513-0-5e5b3ac3-5405-415d-8832-1ec9617cb982-2025115513.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को Exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर आवश्यक विवरण भरना होगा।
JIPMAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने के लिए 13 से 15 मार्च, 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। यह परीक्षा 26 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर दिए गए JIPMAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंकपर क्लिक करना होगा। इसके बाद, पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन करना होगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड कर लेनी चाहिए।
JIPMAT परीक्षा IIM बोधगया और IIM जम्मू में फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।