RPF भर्ती नियम 2025 में बड़ा बदलाव, SI और कांस्टेबल के लिए आयु सीमा, हाइट और मेडिकल मानक बदले
Railway RPF Bharti: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्तियों के लिए रेलवे ने नए नियमों की घोषणा की है, जानिए क्या है नए मानक
N4N डेस्क: रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सब इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया में व्यापक संशोधन किए हैं। इन नए नियमों को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है और ये तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
CAPF के अनुरूप मानक:
इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य RPF भर्ती मानकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के समान बनाना और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी तथा सक्षम बनाना है।
मुख्य परिवर्तन:
आयु सीमा: कांस्टेबल पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल से घटाकर 23 साल कर दी गई है (18 से 23 साल)। SI पद के लिए आयु सीमा 20 से 28 साल निर्धारित की गई है।
शारीरिक ऊंचाई: न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर से बढ़ाकर 170 सेंटीमीटर कर दी गई है, जिससे फिजिकल स्टैंडर्ड कड़े हुए हैं।
चिकित्सा जांच: मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया भी बदल दी गई है। अब उम्मीदवारों की जांच RPF के चिकित्सा अधिकारी की जगह CAPF या ग्रेड-1 सरकारी चिकित्सा अधिकारी करेंगे, जिससे जांच की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
शैक्षणिक योग्यता में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें कांस्टेबल के लिए 10वीं पास और SI के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। रेलवे का मानना है कि ये नए नियम सुरक्षा बलों की भर्ती प्रणाली को बेहतर बनाएंगे।